Friday, May 21, 2010

नीली जींसवाली लड़की के लिए कविता

लिखना चाहता हूं
एक कविता
उस नीली जींसवाली लड़की के लिए
जो सबसे लेट आती है क्लास में
उसके लिए
जिसे मैं चाहता हूं
उतना ही
जितना कि कभी चाहा होगा
रोमियो ने जुलियट को
हां, वो भी मुझे उतनी ही प्यारी है
जितनी कि मेरी
नर्सरी वाली टीचर सिस्टर रोज!

[कॉलेज के दिनों लिखी मेरी एक पुरानी रचना]

Monday, April 9, 2007

प्रारम्‍भ से पहले

वाद संवाद हिन्‍दी पत्रिका की जब मैंने जामिआ मिल्लिया इस्‍लामिया में अध्‍ययन के दौरान शुरु किया था तो एक सपना यह भी देखा था कि मैं इसका वेब संस्‍करण भी निकालूं, लेकिन संसाधन की कमी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. संचार माध्‍यमों की विकास ने तो जैसे हमें सारा आकाश ही दे दिया है. जब से ब्‍लॉग की शुरुआत हुई है. हमें लगता है कि हमारे सपने पूरे हो गये हैं. हिन्‍दी में ब्‍लॉगिंग को बढ़ावा देने में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, उसे भूलाया नहीं जा सकता.
मोहल्‍ला वाले अविनाश भैया का मैं ऋणी हूं जिन्‍होंने मुझे ब्‍लॉग बनाना सीखाया और इसके लिए मुझे प्रोत्‍साहित किया. हिन्‍दी में ब्‍लॉग से जरिये एक नयी दुनिया से मेरा सम्‍पर्क हुआ. एक ऐसा मंच मिला जहां से मैं अपने मन की बात सारी दुनिया के सामने रख सकता हूं. और लोगों से उनकी दिल की बात दूसरों तक पहुंचा सकता हूं.

Saturday, February 10, 2007

आमंत्रण

कथाकारों से कहानियां आमंत्रित हैं. कहानियां कम से कम 700 शब्‍द और अधिक से अधिक 1200 शब्‍दों के बीच होनी चाहिए. रचना के साथ अपना परिचय और तस्‍वीर अवश्‍य भेजें.

संपादक